उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा - impact of etv bharat news

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया. ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे मनीषा की हर संभव मदद करेंगे.

etv-bharat-news-impact-education-minister-arvind-pandey-came-forward-to-help-manisha
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान

By

Published : Jun 11, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 9:06 PM IST

देहरादून:जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करते हुए एक बार फिर से ईटीवी भारत ने पौड़ी की बेबस मनीषा की खबर को प्रकाशित किया था. जिसका बड़ा असर हुआ है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते मनीषा को घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे मनीषा को आश्वस्त करते हैं कि उसकी समस्याओं का शीघ्र निदान कर दिया जायेगा.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट पर ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया. ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे मनीषा की हर संभव मदद करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर मनीषा चाहेगी तो उसका सेंटर कोटद्वार ही करवा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा अगर मनीषा देहरादून ही आना चाहती है तो वे खुद उसे हरिद्वार छोड़ेंगे.

पढ़ें-हाय ये बेबसी! आर्थिक तंगी के कारण गांव में फंसी मनीषा, सिसकियों में छलका साल बर्बाद होने का 'डर'

बता दें, गुरुवार को ईटीवी भारत ने मनीषा की परेशानी को समझते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत ब्यूरो चीफ किरणकांत शर्मा से फोन पर बातचीत करते हुए मनीषा सिंह ने कहा था कि उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह गाड़ी बुक करवा कर उसे हरिद्वार ला पाएं. इस दौरान मनीषा ने अपनी लाचारी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर बस या ट्रेन भी चलती तो वह उसमें बैठकर एग्जाम देने के लिए हरिद्वार आ सकती थी.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फेसबुक पर किया पोस्ट.

पढ़ें-लॉकडाउन में सहकारी समिति में दे दी नौकरी, अब हुए जांच के आदेश

ईटीवी भारत से बात करते हुए मनीषा ने बताया कि उसके परिवार के हालात भी ठीक नहीं हैं. अपना दर्द बयां करते हुए मनीषा कई बार भावुक भी हो गई. उसने कहा कि उसके पिता उसे एग्जाम छोड़ने की बात कह चुके हैं. जिसके बाद ईटीवी भारत ने मनीषा को मदद का भरोसा दिलाते हुए उसके दर्द को सामने रखा, जिसका नतीजा कुछ ही घटों में देखने को मिला है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए मनीषा की हर संभर मदद का भरोसा जताया है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details