देहरादून:उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है. नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से ईटीवी भारत संवाददाता धीरज सजवाण ने खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि वे अपने अनुभव का निश्चित तौर से प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करेंगे.
ये भी पढ़े: कैसे रामलीला कलाकार बने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ?
बंशीधर भगत ने कहा कि वे एक नई ऊर्जा के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वे सभी छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे.
आगामी 2022 की चुनौती को लेकर उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में भाजपा को संगठन स्तर पर और मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे. साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि 2022 में एक बार फिर से उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बने.