उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाः 37 अस्पतालों का दौरा कर दून पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत ने ETV BHARAT को बताई ये सच्चाई

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राज्य मंत्री धन सिंह रावत से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं समते कई सवालों के जवाब दिए. देखिए खास रिपोर्ट.

dehradun
धन सिंह रावत से एक्सक्लूसिव बातचीत

By

Published : Apr 6, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 6:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी तंत्र कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी मुस्तैदी से खड़ा नजर आ रहा है. वहीं सूबे के राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी प्रदेश के तमाम अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. देहरादून के घंटाघर पहुंचे धन सिंह रावत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. धन सिंह रावत ने बताया कि वह 37 अस्पतालों का जायजा लेकर आए हैं और अस्पतालों में भारत सरकार और राज्य सरकार ने बेहतर इंतजाम किए हैं.

मंत्री धन सिंह ने बताया कि अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं से लोग खुश हैं. यही नहीं अस्पतालों का जायजा लेने के बाद वह खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिलने गए थे. क्योंकि बैंकों ने एक करोड़ 21 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. लिहाजा, प्रदेश के व्यवसाय क्षेत्रों और अपर क्लास लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह लोग भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सुविधानुसार दान करें. ताकि प्रदेश के गरीबों और असहाय लोगों की मदद हो सके.

धन सिंह रावत से एक्सक्लूसिव बातचीत

ये भी पढ़े:कोरोना से 'जंग': भूखों को खिलाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही 'दीदी'

जमातियों के चलते प्रदेश में बढ़ा है मामला

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की स्थिति बेहतर थी, लेकिन जमातियों के चलते प्रदेश में 20 मामले बढ़ गए हैं. जिसके चलते मुख्यमंत्री और डीजीपी ने जमातियों से कहा है कि वह सरकार का सहयोग करें, लेकिन जो जमाती सरकार का सहयोग ना कर अपने आपको क्वॉरंटाइन नहीं करेगा. उस पर मुकदमा किया जाएगा. हालांकि अब बाहर से आए जमातियों ने सहयोग की बात की है और उनका परीक्षण हो इस पर भी बात हो रही है.

अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में है पीपीई किट और मास्क

राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने 37 अस्पतालों का निरीक्षण किया है. कहीं भी पीपीई किट की कमी नहीं देखी गई है और ना ही किसी भी अस्पताल में मास्क की कमी है. हालांकि यह जरूर है ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चाहते हैं कि उन्हें भी मास्क उपलब्ध कराया जाए. मास्क की व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान समय में कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है.

भारत सरकार और यूजीसी लेगी कॉलेजों से संबंधित निर्णय

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जिसके चलते छात्र-छात्राओं की समस्याएं भी बढ़ गई हैं. लिहाजा लॉकडाउन बढ़ने पर एडमिशन को लेकर सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार और यूजीसी तय करेगी कि आगे क्या करना है. लेकिन सीबीएसई ने अपना पूरा पैटर्न तय कर लिया है कि वह छात्रों को अपने तरीके से पास कर देंगे.

जल्द शुरू होगी श्रीनगर और देहरादून में भी सैंपल टेस्टिंग

प्रदेश में लैबोरेटरी की व्यवस्थाओं और कोरोना वायरस के रेंडमली सैंपल टेस्ट कराने की व्यवस्था के सवाल पर धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान समय में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश एम्स में टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी लैब बनाने के आदेश दिए हैं. वहां पर मशीन भेजी जा चुकी है. जल्द ही वहां से भी सैंपल टेस्टिंग शुरू हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है निगरानी

इन दिनों सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं. इस सवाल पर धन सिंह रावत ने कहा कि लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सूचनाओं को बिना जाने बुझे कहीं भी फॉरवर्ड ना करें, साथ ही साइबर क्राइम विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

प्रदेश में दूध की है पर्याप्त व्यवस्था.

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के भीतर एसेंशियल सेवाओं में शामिल दुग्ध व्यापार पर भी बड़ा असर पड़ा है. दूध व्यापारियों को नुकसान ना हो और जनता को पर्याप्त मात्रा में दूध मिल पाए, इसके लिए सरकार तमाम बड़े कदम उठा रही है. इसके साथ ही दूध के माध्यम से लोगों तक करोना वायरस ना पहुंचे, इसके लिए दूध पैकेट्स को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं लोगों को इसके प्रति सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details