देहरादून:गंगोत्री विधानसभा सीट की उत्तराखंड में सरकार बनाने में एक अहम भूमिका होती है. इस बार विधानसभा चुनाव में सब मिथक टूटे लेकिन गंगोत्री का मिथक जारी रहा. गंगोत्री विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान ने जीत हासिल की, तो प्रदेश में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बहुमत में आई है. गंगोत्री के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि जब गंगोत्री की सरकार बनाने में अहम भूमिका है, तो 20 वर्षों से नजरअंदाज क्यों किया गया? इन सभी बिंदुओं पर ईटीवी भारत ने गंगोत्री विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान से खास बातचीत.
गंगोत्री के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान ने ईटीवी भारत के माध्यम से गंगोत्री विधासनसभा सीट की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रोटोकॉल प्रथा को समाप्त किया जाएगा और पांच साल जनता के बीच सेवक बनकर कार्य किया जाएगा. सुरेश चौहान ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा की 20 वर्षों से प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका रही है. यह भूमिका उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही है, जब उत्तरकाशी जिला पूरी एक विधानसभा सीट हुआ करती थी. इसलिए अब आम जनमानस गंगोत्री को मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग कर रहा है.