देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस अभी तक दर्ज किए गए हैं. देहरादून कोरोना संक्रमण के लिहाज से इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव केस यहीं पाया गया था. इसके बाद से लगातार संक्रमण की संख्या में इजाफा होता गया. संक्रमण को बढ़ता देख केंद्र सरकार ने देहरादून जिले को रेड जोन घोषित कर दिया था. इन दिनों राजधानी देहरादून ऑरेंज जोन में है. यही कारण है कि राजधानी की रेटिंग आज केंद्र द्वारा जारी की जानी है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से लड़ाई लड़ने का सबसे ज्यादा दबाव रहा है. प्रदेश के सभी जिलों से ज्यादा केस देहरादून जिले में हैं. उन्होंने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ भी देहरादून से हुए हैं. इस समय देहरादून में केवल सात मरीज कोरोना संक्रमित हैं. इनमें दो मरीज दून मेडिकल कॉलेज और पांच ऋषिकेश एम्स में है.