देहरादून:2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार घोषणाएं, शिलान्यास और लोकार्पण करने में जुटी है तो वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी जनता में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी है. भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे घोषणाओं और तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव को लेकर बड़ा इशारा दिया है. उनका कहना है कि 2022 चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस में आएंगे.
भाजपा के डूबते जहाज में तैराक कांग्रेस में आएंगे:दरअसल, गोदियाल से दल-बदल को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में दल बदल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अभी फिलहाल यह अपरिपक्व बात है, क्योंकि फिलहाल ये संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन ऐसा होता है कि जब जहाज डूब रहा हो तो जो सफल तैराक होते हैं, वो तैर कर, सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं. ऐसे में भाजपा के डूबते जहाज में जो सफल तैराक हैं, वह कांग्रेस की ओर आएंगे.
घोषणावीर बन रहे मुख्यमंत्री धामी:वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार के पास साढ़े 4 साल काम करने के लिए थे तो उन्होंने कोई काम नहीं किया. अब जब सरकार के पास समय ही नहीं बचा है तो मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं. भाजपा सरकार को यह पता है कि अब इतने कम समय में काम नहीं किया जा सकता, जिसके चलते घोषणा कर अपनी नाक बचाना चाहती है. ऐसे में अब जनता यह समझ गई है कि यह सरकार सिर्फ घोषणाएं तक ही सीमित है. भाजपा की सच्चाई से जनता खुद भाजपा को अवगत कराएगी.
जनसंख्या कानून पर राय:जनसंख्या कानून पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रही है. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपना विचार रखा था, जिसे आज भाजपा स्वीकार कर रही है. उस दौरान भाजपा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध किया था, लेकिन आज भाजपा पार्टी के ही नेता जनसंख्या कानून लागू करने की बात कर रहे हैं. सरकार के अच्छे कामों का विपक्ष सहयोग करेगा. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक कारगर नीति बनानी चाहिए. कांग्रेस देशभक्त पार्टी है और कांग्रेसी देशभक्त लोग हैं. ऐसे में अगर देशहित में कोई फैसला लिया जाता है तो कांग्रेस उसके समर्थन में रहेगी.
जनविरोधी कानून होंगे निरस्त:देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा सिर्फ एक घोषणा की सरकार है, जिसका असर धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा दो महीने पहले की गई थी, लेकिन अभी तक उसका जीओ जारी नहीं हो पाया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हर उस कानून को निरस्त किया जाएगा, जिसका जनता विरोध कर रही है. सत्ता में आने के बाद यह पहला काम होगा कि ऐसे कानूनों को निरस्त किया जाए.
उत्तराखंड भू-कानून पर राय: गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसका जनता विरोध कर रही है. इसमें भू-कानून, देवस्थानम बोर्ड और केंद्र सरकार का कृषि कानून शामिल हैं. ऐसे में जनता खुश नहीं है, सिर्फ भाजपा सरकार के नेता सुखी हैं, लेकिन अगले 6 महीने बाद भाजपा नेताओं का भी सुख चैन छीनने वाला है.
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारियों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक मजबूत संगठन राज्य में है. उसी अनुसार बूथ स्तर तक कमेटी बनाने की स्थिति में कांग्रेस है. इसी क्रम में 70% तक बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जा चुकी है. साथ ही सभी बूथों पर कमेटी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है और चुनाव से करीब 2 महीने पहले ही बूथ स्तर को मजबूत कर लिया जाएगा.
आप पर साधा निशाना: विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को होने वाले नुकसान के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि आप चुनाव में कांग्रेस को नुकसान करने का प्रयास करेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी का मकसद ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है, लेकिन आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लिए बहुत अधिक प्रेम दिखा रहे हैं. बार-बार उत्तराखंड आ रहे हैं. यह उत्तराखंड वासियों को जज करना है कि वह उत्तराखंड के लिए प्रेम है या फिर नफरत क्योंकि, दिल्ली चुनाव के दौरान उत्तराखंड के किसी भी नेता को आप ने टिकट नहीं दिया.