नई दिल्ली/देहरादून:अगले साल होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को पार्टी ने उत्तराखंड का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. वे विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं. सरदार आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तराखंड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कामों के दम पर आगामी विधानसभा के चुनाव जीतने जा रही है. पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बात है, तो दोनों किसी भी तरीके से चुनाव में कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं हैं.
बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड में बीजेपी के संगठन में अंदरूनी कलह के चलते दो बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जा चुका है. इस पूरे मामले पर सवाल पूछे जाने पर आरपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी का संगठन पूरी तरह से मजबूत है. जो खबरें सामने आ रही हैं, वह केवल अफवाह है. बीजेपी उत्तराखंड में चुनाव जीतने जा रही है. वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार भी बनाएगी. भाजपा पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ उत्तराखंड के चुनाव में उतरने जा रही है.
पढ़ें-ठीक चुनाव से पहले बागी कांग्रेसियों को याद आई उपेक्षा, पहुंचे दिल्ली दरबार