देहरादून: उत्तराखंड शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहा. सदन के भीतर विधायकों ने सुबोध उनियाल से किसानों की आय दोगुनी करने और किसान सम्मान निधि को लेकर तमाम सवाल पूछे. इस पर सुबोध उनियाल ने उन्हें क्या जवाब दिया. आइए जानते हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बेबाकी से अपनी बात रखी. सदन के भीतर प्रश्नकाल में हुए तमाम सवाल जवाबों के बारे में बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर किसान सम्मान निधि के आवंटन और मोरी में उत्तराखंडी सेब की ब्रांडिंग को लेकर सरकार का पक्ष रखा.