उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: कृषि मंत्री के लिए मुश्किलों भरा रहा तीसरा दिन, किसानों को लेकर सवालों की बौछार - उत्तराखंड में किसानों की दोगुनी आय

उत्तराखंड शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन किसानों की दोगुनी आय और उत्तरकाशी के सेब की ब्रांडिंग जैसे मुद्दे सदन में उठे. जिस पर कृषि मंत्री ने जवाब दिया.

subodh uniyal
सुबोध उनियाल से खास बातचीत.

By

Published : Dec 6, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 6:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहा. सदन के भीतर विधायकों ने सुबोध उनियाल से किसानों की आय दोगुनी करने और किसान सम्मान निधि को लेकर तमाम सवाल पूछे. इस पर सुबोध उनियाल ने उन्हें क्या जवाब दिया. आइए जानते हैं.

कृषि मंत्री के लिए मुश्किलों भरा रहा तीसरा दिन

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बेबाकी से अपनी बात रखी. सदन के भीतर प्रश्नकाल में हुए तमाम सवाल जवाबों के बारे में बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर किसान सम्मान निधि के आवंटन और मोरी में उत्तराखंडी सेब की ब्रांडिंग को लेकर सरकार का पक्ष रखा.

पढ़ेंः सांसद अजय भट्ट ने सदन में उठाया उत्तराखंड में कृषि से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा

इसके अलावा सदन के भीतर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान का सुबोध उनियाल ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी का नाम सुनना नहीं चाहती है. यानी उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था. जिसे बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

Last Updated : Dec 6, 2019, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details