उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड के लिए राहत, आज नहीं मिला कोई नया केस, 5 और स्वस्थ - coronavirus safety measures

उत्तराखंड में आज एक भी नया केस नहीं आया है. इसके साथ ही 5 मरीज रिकवर भी हो गए हैं. उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है.

corona tracker
corona tracker

By

Published : Apr 27, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:52 PM IST

देहरादून: कोरोना को लेकर आज उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है. आज प्रदेश में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. अब तक 51 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 33 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के भीतर 18 केस कोरोना एक्टिव हैं. जिसमें देहरादून से 13, हरिद्वार से 2 और नैनीताल से 3 मरीज शामिल हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. लैब से आई रिपोर्ट में आज कुल 237 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक समूचे प्रदेश में 4912 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि वहीं, अभी 299 मरीजों की रिपोर्ट लैब से आना अभी बाकी है.

उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. इस महामारी से अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना मरीजों को संख्या 28,380 हो गई है. अब तक कुल 6362 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.

पढ़ें- दून रेलवे स्टेशन को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान, इस महीने 3.50 करोड़ का घाटा

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर गत 34 दिनों से जारी लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है और आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में छूट दी जाएगी.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details