देहरादून: कोरोना को लेकर आज उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है. आज प्रदेश में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. अब तक 51 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 33 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के भीतर 18 केस कोरोना एक्टिव हैं. जिसमें देहरादून से 13, हरिद्वार से 2 और नैनीताल से 3 मरीज शामिल हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. लैब से आई रिपोर्ट में आज कुल 237 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक समूचे प्रदेश में 4912 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जबकि वहीं, अभी 299 मरीजों की रिपोर्ट लैब से आना अभी बाकी है.