देहरादून:नैनीताल में आज एक और कोरोना पॉजिटिव केस आया है. जिसके बाद नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गई है और प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 48 हो गया है. वहीं, अब तक कुल 24 मरीज स्वस्थ हो चुके है. प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात अभी भी 50 फीसदी बना हुआ है.
देश में भी कोरोना का कहर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23,452 हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 723 जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के कुल 23 हजार 77 मामलों में से 17,915 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 4,814 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें-कोविड-19 टेस्ट के लिए दून मेडिकल कॉलेज को ICMR से मिली मंजूरी, अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
इस क्रम में अब हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र रानी माजरा और आस-पास के कई गांव के लोग अपने-अपने गांव की सरहद पर पहरा दे रहे हैं. जिससे गांव में किसी भी ऐसे बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो सके जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो. वहीं, इन ग्रामीणों द्वारा अपने कार्य से आने वाले लोगों को मास्क पहनने और सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.