उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़ों के घाटे में चल रही डोइवाला शुगर मिल, एथेनॉल प्लांट लगाने की तैयारी - डोइवाला न्यूज

करोड़ों रुपए के घाटे में चल रही डोइवाला शुगर मिल को घाटे से उबारने के लिए मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने की कवायद तेज हो गई है.

doiwala sugar mill
डोइवाला शुगर मिल

By

Published : Dec 28, 2019, 4:57 PM IST

डोइवाला:काफी मशक्कतों के बाद भी शुगर मिल करोड़ों के घाटे से उबर पाने में नाकाम रहा. हालत ये हो गई है कि शुगर मिल के कर्मचारियों को वेतन और किसानों को गन्ना का भुगतान करने तक में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब मिल को घाटे से उबारने के लिए प्रदेश सरकार ने डोइवाला शुगर मिल में एथेनॉल प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है.

करोड़ों के घाटे में चल रही शुगर मिल

पढ़ेंः चिंताजनक बनती जा रही महिला हिंसा की घटनाएं, सेमिनार में किया जागरूक

डोइवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि डोइवाला शुगर मिल पर करोड़ों रुपए का कर्ज है और शुगर मिल को प्रति वर्ष 50 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ रहा है. अब इस घाटे को उबारने के लिए मिल में एथेनॉल प्लांट की तैयारी को लेकर प्रशासन ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है. गौरतलब है कि अभी भी डोइवाला शुगर मिल पर किसानों का 10 करोड़ रुपए और शुगर मिल के कर्मचारियों की भी करोड़ों की देनदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details