देहरादून:पदोन्नति और आरक्षण को लेकर सामान्य, ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. पिछले कई दिनों से लगातर हड़ताल पर चल रहे सामान्य वर्ग के कर्मचारियों में आज आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं. आज देहरादून में सामान्य, ओबीसी वर्ग के हजारों कर्मचारियों ने सचिवालय के पास उग्र आंदोलन का आवाहन करते हुए सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
बता दें कि 2 मार्च से लगातार हड़ताल पर गए सामान्य, ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र में सरकार का कड़ा विरोध किया है. इस दौरान कर्मचारियों की झड़प पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई विधायकों से भी हुई. जिसके बाद सरकार द्वारा कर्मचारी संगठन का नेतृत्व कर रहे दीपक जोशी को लेकर सख्त रुख भी अपनाया गया.
यह भी पढ़ें:विकास के मुद्दे को लेकर विपक्ष के दिखे तीखे तेवर, त्रिवेंद्र सरकार को बताया नाकाम
वहीं, आज देहरादून सचिवालय के पास मौजूद लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में सैकड़ों की संख्या में सामान्य, ओबीसी वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि आज ही प्रदेश कोषागारओं के समस्त जनरल, ओबीसी कर्मचारियों में भी हड़ताल की घोषणा कर दी है. वहीं नगर और ग्राम योजना विभाग के सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है.
इस तरह से धीरे-धीरे आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी भी इस आंदोलन में कूदने लगे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सामान्य ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे दीपक जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा इस संबंध में बिल्कुल उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. साथ ही अब सरकार की मुश्किलें और अधिक बढ़ती जा रही हैं. वहीं आज से आवश्यक सेवा के सामान्य, ओबीसी वर्ग के कर्मचारी भी इस हड़ताल में जुड़ने शुरू हो गए हैं.