उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ESIS अस्पताल की निर्माण कंपनी ने 18 करोड़ रुपये किए वापस, जानिए वजह - Labor Minister Harak Singh Rawat

कोटद्वार में ईएसआईएस अस्पताल के निर्माण को लेकर कर्मकार कल्याण बोर्ड पर वित्तीय नियमों के खिलाफ भुगतान करने के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने मामले में सामने आकर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की बात कही थी. वहीं, मामला गरमाता देख निर्माण ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने 18 करोड़ रुपए बोर्ड को वापस कर दिया है

ब्रिज एंड रूफ ने 18 करोड़ रुपये किए वापस
ब्रिज एंड रूफ ने 18 करोड़ रुपये किए वापस

By

Published : Dec 25, 2020, 7:43 AM IST

देहरादून: कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़े कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईएस) निर्माण को लेकर 20 करोड़ रुपए के निर्माणदायी संस्था को भुगतान करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वित्तीय नियमों के विरुद्ध कंपनी को भुगतान करने के मामले में प्रशासन के संज्ञान लेने के बाद अब निर्माण एजेंसी ने 18 करोड़ रुपए बोर्ड को वापस कर दिया है.

पिछले दिनों कोटद्वार में ईएसआईएस अस्पताल के निर्माण को लेकर कर्मकार कल्याण बोर्ड पर वित्तीय नियमों के खिलाफ भुगतान करने के आरोप लगाए गए थे. इसके बाद श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने मामले में सामने आकर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की बात कही थी. यही नहीं हरक सिंह रावत ने कहा था कि मामले में गलत तथ्य सामने रखे जा रहे हैं. हालांकि इस सब को लेकर अब निर्माण एजेंसी ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने कर्मकार कल्याण बोर्ड को 18 करोड़ रुपए वापस कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित होंगे कई अधिकारी, देखें लिस्ट

आपको बता दें कि मामले में सरकार से कोई वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के बावजूद भी कंपनी को ₹20 करोड़ भुगतान करने के आरोप लगाए गए थे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया था. ऐसे में अब ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने मामला गरमाता देख उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को 18 करोड़ रुपए वापस कर दिए हैं.

बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में कंपनी को ₹20 करोड़ दिए गए थे. कंपनी ने पैसा वापस करने के बाद बताया कि 2 करोड़ रुपए का डीपीआर और अन्य प्रशासनिक खर्च किया गया है. हालांकि इसके बाद बोर्ड ने कंपनी को बाकी 2 करोड़ रुपए भी जल्द से जल्द लौटाने के लिए कहा है और ऐसा नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details