देहरादून:परिवहन निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों का ईएसआई जमा ना होने के चलते करीब साढ़े तीन हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसे देखते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने परिवहन निगम मुख्यालय को इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराया. जिसके बाद निगम प्रबंधन की ओर से ईएसआई ऑफिस से बात कर इन सभी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि पिछले महीने प्रदेश के तमाम डिपो से यह शिकायत आई थी कि निगम में कार्यरत विशेष श्रेणी और संविदा के कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन सभी कर्मचारियों के वेतन से ईएसआई काटा जाता है. बावजूद इसके स्वास्थ्य लाभ न मिलने के चलते वह निगम प्रबंधन से मांग कर रहे थे कि उनको स्वास्थ्य लाभ का लाभ दिया जाये.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती