देहरादूनःउत्तराखंड के कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस 95) पेंशन धारकों का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन आज गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड में होने जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्र संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत शिरकत करेंगे. अधिवेशन में पेंशनर्स अपनी मांगों को लेकर अग्रिम रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि देश के औद्योगिक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारी जिन्होंने अपनी सेवा देते हुए देश के नवनिर्माण में खून पसीना बहाया. आज वही पेंशनर्स कम पेंशन मिलने के कारण मेडिकल सुविधाओं के अभाव में अत्यंत दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव सुरेश गंगवाल ने कहा कि उनके संगठन एनएससी ने ईपीएस (EPS 95) पेंशनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने और पेंशनर्स की उचित मांगों को मंजूर करवाने के लिए देशभर में बीते 7 सालों से कई आंदोलन किए, लेकिन सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः31 मार्च से पहले ले लें LIC की ये योजना, हर महीने मिलेगा 18,500 रुपये पेंशन