उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन फ्रॉड कॉल

अगर अबतक आपने अपने पीएफ खाते को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो यह काम आप ईपीएफओ की वेबसाइट में जाकर, उसमें अपना यूएएन नंबर डालकर आसानी से कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ग्राहकों को जागरूक करते हुए फर्जी फोन कॉल से बचने की सलाह दी गई है.

EPFO ने जनता को दिया अलर्ट

By

Published : Oct 30, 2019, 2:37 PM IST

देहरादून:अपने रिटायरमेंट के बाद अगर आप अपनी पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. देश के कई हिस्सों से पीएफ फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रदेश के सभी पीएफ खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत खाताधारकों को फर्जी फोन कॉल से बचने की सलाह दी गई है.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली और पटना से पीएफ फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं. इसमें ईपीएफओ कार्यालय का हवाला देकर पीएफ खाताधारकों को फोन कर उनसे आधार, पेन, यूएएन और बैंक खाते की जानकारी मांगी गई. जिसके बाद उनके पीएफ खाते से धनराशि निकाल ली गई. अगर अबतक आपने अपने पीएफ खाते को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो यह काम आप ईपीएफओ की वेबसाइट में जाकर, उसमें अपना यूएएन नंबर डालकर आसानी से कर सकते हैं. ईपीएफओ के पास फोन के जरिए आधार को बैंक अकाउंट या फोन नंबर से लिंक करने की कोई सुविधा नहीं है.

पढ़ें-बदमाश दे रहे थे चोरी की घटना को अंजाम, गांव वालों की सूझबूझ से 2 गिरफ्तार

ईपीएफओ के क्षेत्र कमिश्नर यशवंत यादव का कहना है कि ईपीएफओ कार्यालय अपने खाताधारकों से किसी भी तरह की निजी जानकारी फोन पर नहीं मांगता. ऐसे में आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे जनता इस तरह के फर्जी फोन कॉल के घोखे में ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details