देहरादून: चमोली जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर अब पर्यावरणविदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Environmentalists of Uttarakhand met Rahul Gandh) से मुलाकात की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उत्तराखंड के जाने-माने पर्यावरणविद् राहुल गांधी से मिले. इस दौरान पर्यावरणविदों ने जोशीमठ आपदा पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Joshimath disaster) से लंबी चर्चा भी की. पर्यावरणविदों ने जोशीमठ के खतरे पर सुझाव भी साझा किए.
उत्तराखंड के जाने-माने पर्यावरणविद् और वैज्ञानिक डॉ शेखर पाठक, प्रोफेसर बीएस बुटोला और प्रकाश उपाध्याय ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान जोशीमठ आपदा पर चर्चा करते हुए भू धंसाव रोकने से जुड़े कई उपाय भी बातचीत के दौरान वैज्ञानिकों की तरफ से बताए गए.
पढे़ं-Joshimath Sinking: जनता के हितों के लिए कोई प्रोजेक्ट बंद करना पड़े तो संकोच नहीं करना चाहिए: हरीश रावत
बता दें राहुल गांधी पिछले लंबे समय से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड के इन वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भी जोशीमठ आपदा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सरकार के द्वारा तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित करने और जोशीमठ शहर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत को जाहिर किया.
पढे़ं-Joshimath Sinking: एक्सपर्ट निकालेंगे जमीन में दफन 'राज', स्टडी पर तैयार करेंगे फ्यूचर मॉडल
इस दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से भी जोशीमठ मामले पर विस्तार से बातचीत की. राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के स्तर पर भी लोगों की मदद करने के लिए कहा. बातचीत के दौरान पर्यावरणविद और वैज्ञानिकों ने जोशीमठ में हो रहे बड़े निर्माणों को फौरन रोकने के सुझाव दिए.