नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की पोर्ट्रेट लगाई जा रही है. 14 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा की स्मृति गैलरी में सुंदरलाल बहुगुणा के पोर्ट्रेट का अनावरण करेंगे. आपको बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले ही 21 मई 2021 को सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हुआ था.
पद्म विभूषण से सम्मानित मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति को संजोने के लिए दिल्ली विधानसभा परिसर में पोर्ट्रेट लगाई जा रही है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र राजीव बहुगुणा को आमंत्रण पत्र भी भेजा है.
पढ़ें: -केजरीवाल उत्तराखंड को देंगे मुफ्त बिजली, देहरादून में बोले- 4 गारंटी देने आया हूं