उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण मंत्री हरक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये ₹25 करोड़ - 25 crores in Chief Minister Relief Fund

पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ की सहायता राशि दी है.

v
पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये ₹25 करोड़

By

Published : May 20, 2021, 5:42 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष में सरकारी विभागों द्वारा सबसे बड़ी रकम उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दी गई है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण पर रोकथाम के लिए पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री को 25 करोड़ का चेक भेंट किया है.

पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये ₹25 करोड़
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने 25 करोड़ का चेक भेंट किया. यह अब तक की मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई सरकारी विभागों द्वारा सबसे बड़ी रकम है. इससे पहले कोरोना की पहली लहर में भी सबसे बड़ी रकम का चेक पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने ही मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया था. उस दौरान पर्यावरण मंत्री हरक सिंह ने 50 करोड़ का चेक राहत कोष के लिए भेंट किया था. उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दी गई मदद को एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें-ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 19 मरीज, एक की मौत

बता दें कि पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड इस बार विभिन्न कंपनियों और फैक्ट्रियों से रेवेन्यू वसूल नहीं कर पाया है. मौजूदा महामारी के चलते बोर्ड की तरफ से छूट भी दी गई है. इसके बावजूद भी पर्यावरण कंट्रोल बोर्ड ने आज अपनी तरफ से ₹25,00,00,000 संकरण पर रोकथाम के लिए दिए हैं.

पढ़ें-ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका


पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपने के साथ ही राज्य में महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. हरक सिंह रावत ने कहा कि आने वाले 2 दिनों के भीतर प्रदेश में आयुष 64 दवाई भी वितरित की जाएंगी. यह दवाई केवल उन लोगों के लिए होगी जो संक्रमण से पीड़ित होंगे. हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र ने सभी ट्रायल के बाद इस दवाई को मंजूरी दे दी है. गंभीर मरीजों को छोड़कर सभी को यह दवाई वितरित की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद एक करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया. बता दें कि इससे पहले आयुष किट के लिए भी सरकार की तरफ से ₹4,00,00,000 जारी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details