देहरादून: भगवान राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर देशभर के साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी उत्साह का माहौल है. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने से ठीक पहले उत्तराखंडवासी अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं. कुछ राम भक्तों ने 5 अगस्त के लिए आतिशबाजी की तैयारी कर ली है तो कुछ मिठाई बांटने के लिए लड्डू बनाने में जुटे हैं.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला के शुभ अवसर पर जहां एक ओर प्रदेशवासी अपने-अपने घरों में दीए जलाकर इस अलौकिक क्षण को दीपावली जैसे पर्व के रूप में मनाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे, वहीं बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी न सिर्फ मिष्ठान वितरण करेंगे, बल्कि जमकर आतिशबाजी भी करेंगे, इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.