उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली को लेकर मसूरी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित - rahul gandhi rally

मसूरी से भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता (Mussoorie Congress workers) राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में देहरादून के लिए रवाना हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

Dehradun
राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह

By

Published : Dec 16, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 1:39 PM IST

मसूरी:देहरादून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मसूरी से भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता (Mussoorie Congress workers) रैली को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में देहरादून के लिए रवाना हुए.

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक होने वाली है. भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा और 2022 चुनाव का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा मात्र जुमलेबाजी की जा रही है, जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.

राहुल गांधी की रैली को लेकर मसूरी कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित.

पढ़ें-आज देहरादून में चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, परेड ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया था. उनके द्वारा मात्र प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए अट्ठारह हजार करोड़ का पैकेज की घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जब चुनाव होते हैं, प्रधानमंत्री आते हैं और नई-नई बातें करके जाते हैं परंतु धरातल पर कुछ नहीं होता है. प्रदेश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है. महंगाई भ्रष्टाचार ने कमर तोड़ दी है. खनन, शराब, भू माफिया ने प्रदेश में कब्जा कर लिया है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi visit uttarakhand) आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी शखंनाद देहरादून रैली से कर रहे हैं, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं राहुल गांधी 1971 की जंग में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे. मंच पर करीब 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.

Last Updated : Dec 16, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details