देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार मतदान स्थलों में अलग से महिला पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है. जिन्हें सखी पोलिंग बूथ का नाम दिया गया है. ऐसे में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सखी बूथों में सुरक्षाकर्मियों से लेकर मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियां पूर्ण रूप से महिलाएं रखी गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार की गई इस व्यवस्था को लेकर महिला मतदताओं अति उत्साह देखा जा रहा है.
सखी पोलिंग बूथ को लेकर महिला मतदाता न सिर्फ खुद को सुरक्षित बल्कि इस नायाब कदम की सराहना कर रही है. बल्कि महिला सशक्तिकरण के रूप महिला पोलिंग बूथ कांसेप्ट को आगे भी इसी तरह जारी रखने की मांग कर रही है.
निर्वाचन आयोग का सराहनीय कदम: राजधानी देहरादून के 10 विधानसभाओं में 18 महिला सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां सुरक्षाकर्मी और पोलिंग पार्टी विशेष रूप से महिलाएं नियुक्त की गई है. महिलाओं की सुविधा और उनको विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाए. इस बात की सखी बूथ में सभी बातों का ध्यान रखा गया है. सीनियर सिटीजन महिलाओं को लाइन में खड़ा न करने से लेकर सीधे वोट डालने का अधिकार भी दिया जा रहा है. ऐसे निर्वाचन आयोग के पहली बार की गई इस व्यवस्था को लेकर महिला मतदाता काफी सराहना कर रही है.
ये भी पढ़ेंः जज्बे को सलाम: रुड़की में 120 साल की मरियम ने किया मतदान, बेरोजगारी-महंगाई रोकने को डाला वोट