उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Railway Station के पास पटरी से उतरा इंजन, बड़ा हादसा टला - देहरादून में बड़ा रेल हादसा टला

देहरादून रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक ट्रेन का इंजन अजानक पटरी से उतर गया. इंजन के पटरी के उतरने की वजह से रूट पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुई. इसी वजह से कई ट्रेन लेट भी हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 6:47 AM IST

देहरादून रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरा इंजन.

देहरादून: रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब इंजन पटरी से उतर गया और पटरी को उखाड़ता हुआ दूर तक चला गया. इंजन के पटरी से नीचे उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक नहीं हो सका. वही, रेलवे विभाग ने इंजन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को अचानक रेल का इंजन पटरी से उतर गया. गनीमत ये रही कि उस वक्त सिर्फ इंजन था और इंजन के पीछे कोई भी बोगी नहीं जुड़ी थी. वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. इंजन के पटरी से उतरने के कारण शताब्दी और गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन लंबे समय तक रुका रहा और सभी ट्रेनें काफी लेट संचालन हुआ है.
ये भी पढ़ें:Dehradun Sex Racket Busted: AHTU ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम को इंजन को ट्रेन में जोड़ने के लिए यार्ड से लाया जा रहा था, लेकिन उसी दौरान किसी कारण से इंजन पटरी से उतर गया, जिसके कारण कई ट्रेनों का संचालन अपने समय से देरी से हुआ. इंजन को पटरी लाने की कोशिश की जा रही है और पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जाएगी.

Last Updated : Feb 26, 2023, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details