उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्ट को ED ने किया अरेस्ट, PMLA कोर्ट ने 5 दिन की हिरासत में भेजा - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

ED arrested Rajpal Walia in Pushpanjali flat fraud Dehradun case पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने पुष्पांजलि रियलम्स एंड एलएनफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर राजपाल वालिया को गिरफ्तार किया है. राजपाल वालिया इस समय देहरादून की सुद्दोवाला जेल में बंद है. कोर्ट ने ईडी को राजपाल वालिया दिन की रिमांड भी दी है, जहां राजपाल वालिया से पूछताछ की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 7:28 PM IST

देहरादून: बहुचर्चित पुष्पांजलि रियलम्स एंड एलएनफ्राटेक लिमिटेड फ्रॉड मामले में देहरादून पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी राजपाल वालिया को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया. स्पेशल कोर्ट PMLA देहरादून ने राजपाल वालिया को पांच दिनों (23 अक्टूबर तक) के लिए ईडी की हिरासत दी है.

बता दें कि, सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी राजपाल वालिया लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और बीते 29 सितंबर को उत्तराखंड एसटीएफ ने पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड मामले में वांटेड राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया था. वालिया पर 25 हजार का इनाम था. दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजपाल वालिया उसकी पत्नी शेफाली की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है. जहां से उसे अरेस्ट किया गया. शेफाली को ईडी ने धोखाधड़ी मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुष्पांजलि रियलम्स के डायरेक्ट को ED ने किया अरेस्ट
पढ़ें- इनामी पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर राजपाल वालिया गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट में था वांटेडपढ़ें- पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

वहीं, 27 सितंबर को पुष्पांजलि इंफ्राटेक लिमिटेड के फरार निदेशक दीपक मित्तल के पिता अश्विनी मित्तल को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था. इस केस में दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ देहरादून के राजपुर और डालनवाला थाने में धोखाधड़ी सहित गैंगस्टर एक्ट में 10 मुकदमे दर्ज हैं. अभी कंपनी डायरेक्टर दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल फरार हैं. दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है. आरोप है कि इन सभी ने पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के तहत फ्लैटों में निवेश करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है.

Last Updated : Oct 18, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details