उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊर्जा कर्मचारियों को मिला राज्य स्तरीय महासंघ का समर्थन, कल होगा मंथन

ऊर्जा कर्मचारियों को राज्य स्तरीय महासंघ का समर्थन मिल गया है. रविवार को हड़ताल पर विचार मंथन किया जाएगा.

energy-workers-got-the-support-of-the-state-level-federation
ऊर्जा कर्मचारियों को मिला राज्य स्तरीय महासंघ का समर्थन

By

Published : Oct 2, 2021, 9:38 PM IST

देहरादून: ऊर्जा कर्मचारी 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी इस हड़ताल को रोकने के लिए ऊर्जा निगम प्रबंधन पुरजोर कोशिश कर रहा है. खास बात यह है कि अब ऊर्जा निगम कर्मचारियों को उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ का भी समर्थन मिल गया है. इस दिशा में कल एक बड़ा विचार मंथन भी होने जा रहा है.

उत्तराखंड सचिवालय संघ समेत तमाम कर्मचारियों के संगठनों ने अब ऊर्जा कर्मचारियों को समर्थन दे दिया है. इस मामले को लेकर अब महासंघ ने रविवार को एक बैठक भी बुलाई है. जिसमें कर्मचारियों के हक में विचार मंथन किया जाएगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बना मुसीबत, बिना रजिस्ट्रेशन श्रद्धालु नहीं कर पा रहे दर्शन

महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा है कि वर्तमान परिवेश की जो स्थिति है, उसमे सरकार कर्मचारी संगठन की मांगों को अपेक्षाकृत रूप से स्वीकार कर निस्तारित करने हेतु गम्भीर है. अधिकारियों की हीलाहवाली, मनमानी एवं कार्मिक वर्ग से उपेक्षित दृष्टिकोण अपनाये जाने की प्रवृत्ति कार्मिक सेवा संघों को हड़ताल जैसे सख्त कदम उठाने हेतु बाध्य कर रही है.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के विरोध में फिर से आंदोलन शुरू, सरकार पर कोरे आश्वासन देने का आरोप

महासंघ की ओर से कहा गया है कि यदि लोकतांत्रिक तरीके से संचालित किए गए चरणबद्ध कार्यक्रम की समय सीमा के भीतर शासन के सम्बन्धित विभाग से मांग पूरी नहीं की जाती है तो 6 अक्टूबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में ऊर्जा निगमों के कार्मिक सेवा संघों को उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ पूर्ण सहयोग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details