उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों के साथ धन सिंह रावत की अहम बैठक, इन क्षेत्रों में दूर होगी बिजली की समस्या - देहरादून हिंदी समाचार

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान कई कार्यों पर सहमति बनी.

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री धन सिंह रावत की अहम बैठक

By

Published : Nov 26, 2019, 10:58 AM IST

देहरादून:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा में ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान मौके पर सभी निगमों के प्रबंधन निदेशक और ऊर्जा सचिव राधिका झा मौजूद रहीं.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत द्वारा की गई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल में ऊर्जा विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी लेना था.

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री धन सिंह रावत की अहम बैठक

ये भी पढ़ें: राजस्थान : ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 11 की मौत, 25 घायल

मीडिया से मुखातिब होते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही कोटद्वार विकासखंड में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिल पाएगी. इसके तहत उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को तरपालिसेंड या थेलिसेंड में कहीं अलग डिवीजन बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा चाकीसेंड में 33 केवी का बिजली घर बनाने पर भी बैठक में सहमति बन गई है. ऊर्जा विभाग एक हफ्ते में बिजली घर बनाने का कार्य शुरू कर देगा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details