उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द पिटकुल विभाग में नए सिरे से होगी भर्ती, बढ़ाई गई पदों की संख्या - देहरादून हिंदी खबर

ऊर्जा निगम और पिटकुल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर नए सिरे से भर्तियां निकाली हैं, ये भर्ती पिछली बार विवादों में आ गई थी, जिसके कारण विभाग को इस रद्द करना पड़ गया था, वहीं इस बार पदों की संख्या में वृद्धि भी गई है.

ऊर्जा निगम और पिटकुल ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए निकाली भर्तियां

By

Published : Aug 26, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:07 AM IST

जल्द पिटकुल विभाग में नए सिरे से होगी भर्ती, बढ़ाई गई पदों की संख्या

देहरादून:अगर आप इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा कर चुके हैं और अच्छी जॉब तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, ऊर्जा निगम ( यूपीसीएल) और पिटकुल में जल्द ही जूनियर इंजीनियर के पदों पर नए सिरे से भर्तियां शुरू होने जा रही हैं.

ऊर्जा निगम और पिटकुल ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए निकाली भर्तियां
बता दें कि यूपीसीएल और पिटकुल ने साल 2016 में जूनियर इंजीनियर की भर्ती का प्रस्ताव अधिनस्थ सेवा आयोग को भेजा था. इसमें 160 जेई इलेक्ट्रिकल, यूपीसीएल और 92 पिटकुल के लिए भर्तियां होनी थी. हालांकि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा भी कराई गई, लेकिन परीक्षा परिणामों के आने के बाद हरिद्वार के एक ही संस्थान के 66 छात्रों का चयन हुआ था, जिसके बाद से ये पूरी परीक्षा ही विवादों से घिर गई थी और जांच पड़ताल के बाद इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. ऐसे में अब एक बार फिर ऊर्जा निगम और पिटकुल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर नए सिरे से भर्तियां निकाली हैं जिसके लिए विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजने का मन बनाया है, जहां पिछली बार यूपीसीएल और पिटकुल ने कुल 252 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती का प्रस्ताव भेजा था. वहीं इस बार भर्ती के प्रस्ताव में पदों की संख्या बढ़ाकर भेजी जाएगी.
Last Updated : Aug 26, 2019, 11:07 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details