उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, 400 मीटर बने पुश्ते को किया ध्वस्त - मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे

Encroachment removed in Mussoorie नॉर्दर्न रेलवे की 317 एकड़ भूमि के कुछ हिस्से पर हुए कब्जे में से 400 मीटर बने पुश्ते को ध्वस्त किया गया है. ये कार्रवाई मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे प्रशासन ने की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:00 PM IST

मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

मसूरी:भूमाफियाओं द्वारा नॉर्दर्न रेलवे की करीब 317 एकड़ भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा कर सड़क और सड़क किनारे पुश्ते का निर्माण किया गया था. जिस पर मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. दरअसल प्रशासन ने जेसीबी के जरिए करीब 400 मीटर बने पुश्ते को ध्वस्त कर दिया है और जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया है.

जेसीबी के जरिए करीब 400 मीटर बने पुश्ते को किया गया ध्वस्त

नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भूमाफियाओं द्वारा नॉर्दर्न रेलवे की 317 एकड़ की भूमि के कुछ हिस्से पर कब्जा किया गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी, रेलवे और स्थानीय पुलिस झड़ी पानी क्षेत्र पर नॉर्दर्न रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल के निचले वाले हिस्से पर पहुंची और कब्जा हटाने का काम शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि जल्द नॉर्दर्न रेलवे की 317 एकड़ भूमि का सीमांकन कराकर तारबारी की जाएगी और जिन लोगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

नगर पालिका प्रशासन द्वारा कब्जे की गई जमीन पर लाखों रुपए खर्च कर सड़क और पुश्ते का निर्माण कर दिया गया था, जबकि यह जगह नॉर्दर्न रेलवे की है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा भूमाफिया और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर सड़क और पुश्ते का निर्माण कराया जा रहा था, जबकि यह पूरा क्षेत्र नोटिफाई है.

अतिक्रमण हटाने के दौरान मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारी रहे मौजूद

इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर पाबंदी है, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क और पुश्ते का निर्माण करा दिया गया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा चालान कर दिया गया है, लेकिन दुर्भाग्यवश काम को नहीं रोका गया और भू माफियाओं द्वारा पहाड़ के बड़े हिस्से को चीर दिया गया.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज, प्रशासन ने जगहों को किया रेड मार्क

मुरादाबाद मंडल नॉर्दर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही रेलवे प्रशासन के संज्ञान में मसूरी झड़ीपानी ओक ग्रोव स्कूल की करीब 317 एकड़ भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया, तो उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के लिये मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार और जिलाधिकारी से मुलाकात की गई. उन्होने बताया कि करीब 400 मीटर बने पुश्ते को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम जारी, 50 फीसदी भूमि मुक्त कराई गई

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details