उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निगम ने चलाया अतिक्रमण पर पीला पंजा, छुटपुट विरोध को पुलिस ने किया शांत - ऋषिकेश पुलिस

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर निगम ने शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत कई वर्षों से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया.

निगम ने चलाया अतिक्रमण पर पीला पंजा.

By

Published : Sep 3, 2019, 8:05 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की. नगर निगम ने जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, इस अभियान के दौरान निगम को कुछ व्यापारियों का छुटपुट विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने मुखर्जी रोड और क्षेत्र रोड मेन बाजार अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाया.

निगम ने चलाया अतिक्रमण पर पीला पंजा.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर निगम ने शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल मुख्य बाजार में तैनात रहा. कई वर्षों से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया.

इस अभियान के तहत कुछ लोगों की दुकानें तोड़ी गई. इस अभियान के दौरान कुछ व्यापारियों ने निगम की टीम का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस के द्वारा बीच-बचाव कराने के बाद निगम कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.

ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड: भूकंपरोधी तकनीक से बनेंगे सरकारी स्कूल, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने का आदेश

ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत मुखर्जी मार्ग सहित क्षेत्र रोड पर अतिक्रमण हटाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 8 सितंबर तक लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. साथ ही क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सभी के खिलाफ निगम के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details