देहरादून:राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी समेत नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि देहरादून में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
दरअसल, उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से साल 2018 में प्रदेश के सभी 13 जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने का आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत राजधानी में भी ये अभियान काफी समय तक जारी रहा. लेकिन कोरोना महामारी के लगातार फैलने के कारण इस अभियान पर ब्रेक लग गया, जिसके बाद अब एक बार फिर देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने जा रहा है.