देहरादून:लंबे समय से रिस्पना-हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण की वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों का जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसको देखते हुए समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कवायद तो खूब हुई, लेकिन उसे सही से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. जिसकी वजह से आये दिन देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर गाड़ियां रेंगती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिसके कारण हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाली गाड़ियों को दूधली से देहरादून भेजा रहा है. ऐसे में आप अगर देहरादून आ रहे हैं तो कुछ समय अधिक लेकर निकलें क्योंकि अगले कुछ दिनों तक यही हाल रहने वाला है.
Dehradun Encroachment Removed: देहरादून आने वाले ध्यान दें!, यहां चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
देहरादून हरिद्वार मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो चुका है. जोगीवाला में प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटा है. वहीं, हरिद्वार और ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों को दूधली की ओर से भेजा रहा है. जिसकी वजह से यात्रियों को राजधानी पहुंचने में ज्यादा वक्त लग रहा है.
अक्सर देहरादून के रिस्पना-हरिद्वार मार्ग पर जाम की वजह यहां का अतिक्रमण बना रहता है. आज प्रशासन की टीम ने जोगीवाला में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिन चढ़ते-चढ़ते हरिद्वार-ऋषिकेश से आने वाले यात्रियों के वाहनों को वाया दूधली से देहरादून भेजा जा रहा है, जो यात्रियों का काफी समय ले रहा है.
ये भी पढ़ें:Smuggling of Cattle: उत्तराखंड में अब बख्शे नहीं जाएंगे गौ तस्कर, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर बीते दिनों सड़क चौड़ीकरण और एक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. लिहाजा जाम से मुक्ति दिलवाने और काम शुरू करने से पहले प्रशासन को सड़क का चौड़ीकरण करना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज सुबह से प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा हुआ है. जोगीवाला में अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है. इन अतिक्रमण के हटने से जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही साथ जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड का काम भी शुरू हो सकेगा. प्रशासन ने सभी कब्जाधारियों को 10 दिनों पहले ही नोटिस दे दिया था.