देहरादून में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर. देहरादूनःराजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. खास बात ये रही कि इस दौरान किसी ने भी विरोध नहीं किया, बल्कि कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को हटाया. वहीं, विरोध के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा. सड़क चौड़ीकरण के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
नेहरू कॉलोनी के सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस, थाने चौकियों की पुलिस यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के साथ ही पीएसी भी तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि देहरादून में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. जिससे पुलिस को किसी तरह का बल प्रयोग नहीं करना पड़ रहा है.
देहरादून एसडीएम सदर नरेश दुर्गापाल ने बताया कि जिस सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वह सड़क 18 मीटर चौड़ी होनी है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस सड़क को टूलेन बनाया जाना है. ऐसे में इस सड़क के दोनों और कई दुकानें थी, जो सड़क तक आ गई थी. अब उन्हें हटाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दुकानें हटाए जाने को लेकर एक हफ्ते पहले जिला प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट भी कराया गया था. साथ ही दुकानें भी चिन्हित कर ली गई थी. इसी कड़ी में आज पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से दुकानों को सड़क से हटाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन को दुकानदारों का सहयोग भी मिल रहा है. वहीं, कई दुकानदारों ने पहल करते हुए अपनी दुकानें सड़क से खुद हटा दी है.
ये भी पढ़ेंः8 हफ्ते और नहीं टूटेंगे वनभूलपुरा के 4000 से ज्यादा घर, SC में अब 2 मई को सुनवाई