उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विरोध के बाद भी पलटन बाजार में चला पीला पंजा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - ncroachment removed in paltan market

पलटन बाजार के स्थानीय व्यापारियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची टीम का विरोध भी हुआ. इसके बावजूद अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रखी गई. इस दौरान एसडीएम समेत जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

encroachment-removal-campaign-in-dehradun-paltan-market
विरोध के बाद भी पलटन बाजार में चला पीला पंजा,

By

Published : Oct 14, 2020, 3:17 PM IST

देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के तहत मंगलवार से शासन-प्रशासन की ओर से एक बार फिर राजधानी में चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. ऐसे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शासन प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

सामान्य दिनों में अक्सर खरीदारों की भीड़ से पटे रहने वाले पलटन बाजार में आज भी लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. मगर आज इस भीड़ में वे स्थानीय व्यापारी ज्यादा शामिल थे, जिनकी दुकानों के चिन्हित हिस्सों को जेसीबी से जबरन तोड़ा जा रहा है. आज पलटन बाजार से कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह गायब दिखी.

पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित

पलटन बाजार के स्थानीय व्यापारियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची टीम का विरोध भी हुआ. इसके बावजूद अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रखी गई. इस दौरान एसडीएम समेत जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ें-चिदानंद मुनि वन भूमि अतिक्रमण मामले पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

बता दें की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार की 464 दुकानों में शासन प्रशासन कि ओर से लगभग एक साल पहले ही अतिक्रमण चिन्हित किया जा चुका था. मगर कुछ समय बीतने के बाद कोरोना की दस्तक के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूरी तरह ब्रेक लग गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर शासन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details