देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के तहत मंगलवार से शासन-प्रशासन की ओर से एक बार फिर राजधानी में चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. ऐसे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शासन प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
सामान्य दिनों में अक्सर खरीदारों की भीड़ से पटे रहने वाले पलटन बाजार में आज भी लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. मगर आज इस भीड़ में वे स्थानीय व्यापारी ज्यादा शामिल थे, जिनकी दुकानों के चिन्हित हिस्सों को जेसीबी से जबरन तोड़ा जा रहा है. आज पलटन बाजार से कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह गायब दिखी.
पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित