ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आस्था पथ के किनारे गंगा नदी के आस-पास किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा. जहां नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने अतिक्रमणकारियों को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
बता दें कि बीते कई दिनों से एक उद्योगपति द्वारा ऋषिकेश के आस्था पथ के किनारे गंगा नदी के ऊपर अतिक्रमण का किया जा रहा था. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण पर विरोध जताया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त को शिकायत भी की गई. जिसके बाद नगर निगम ने मामले का संज्ञान लेते हुए अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने का समय दिया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाए गया जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने रविवार को मौके पर पहुंचकर तत्काल अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है.