मसूरी:सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर (Sanatan Dharma Girls Inter College, Mussoorie) हुए अतिक्रमण को लेकर प्रबंध समिति के सदस्य प्रबंधक शरद गुप्ता (Manager Sharad Gupta) ने मसूरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. शरद गुप्ता ने बताया कि अनुपम चौक पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज मसूरी के परिसर के पुश्ते को क्षतिग्रस्त कर राकेश कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है.
शरद गुप्ता ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया है कि राकेश कुमार ने पुश्ते को हटाकर अंदर ही अंदर विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे विद्यालय के किचन और स्टोर के गिरने का भी खतरा हो गया है. ऐसे में किसी भी वक्त अप्रिय घटना हो सकती है.