ऋषिकेशः तीर्थनगरी में फुटपाथ से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. आलय ये है कि दुकानदारों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक अतिक्रमण किया हुआ है. मेन बाजार की सड़क हो या फिर त्रिवेणी घाट रोड पर दुकानदारों ने दुकानें सजाई हैं. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात कर रहा है.
ऋषिकेश की घाट रोड पर मां गंगा के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं का पैदल चलना दूभर हो गया है. दरअसल, यहां घाट रोड पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ की जगह भी दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है. दुकानदारों ने नालियों के ऊपर और सड़क पर भी अपनी दुकानें सजाई हैं. साथ ही दुकानों के बाहर अवैध पार्किंग भी श्रद्धालुओं के लिए पैदल चलने में बाधक बन रही है. शाम को गंगा आरती के समय तो स्थिति ज्यादा खराब होती है, ऐसे में कई बार जाम लग जाता है.