उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक अतिक्रमण चिन्हित, दुकानदारों को 3 दिन की मोहलत - Action on encroachment in Mussoorie Special news

गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को प्रशासन ने आज चिन्हित किया. साथ ही 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये गये.

encroachment-marked-from-gandhi-chowk-to-valmiki-temple-in-mussoorie
गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक चिन्हित किया गया अतिक्रमण,

By

Published : Jul 31, 2022, 3:57 PM IST

मसूरी: लगातार सामने आ रही जाम की परेशानी और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से सड़क किनारे से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत पूर्व में मसूरी लंढौर बाजार, मसूरी माल रोड, मसूरी कैमल बैक रोड, बड़ा मोड, बार्लोगंज, झड़ीपानी, मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप, मसूरी जीरो प्वाइंट, कंपनी गार्डन आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. अब प्रशासन ने मसूरी में सबसे ज्यादा जाम लगने वाले जगह गांधी चौक के बॉटलनेक को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद की टीम के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक के बॉटलनेक के दोनों छोर पर स्थित दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के तहत नपाई की गई. साथ ही दुकानदारों के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया.

गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक चिन्हित किया गया अतिक्रमण,

पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक: कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ₹35.89 लाख बरामद

एसडीएम मसूरी ने दुकानदारों को 3 दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया अगर 3 दिन के बाद चिन्हित अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की टीम बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी.

वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा मसूरी गांधी चौक से वाल्मीकि मंदिर तक दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि प्रशासन द्वारा जो नियम और प्रमाणों के साथ अतिक्रमण को चिन्हित किया है वह स्वयं हटा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details