मसूरी: लगातार सामने आ रही जाम की परेशानी और अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से सड़क किनारे से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत पूर्व में मसूरी लंढौर बाजार, मसूरी माल रोड, मसूरी कैमल बैक रोड, बड़ा मोड, बार्लोगंज, झड़ीपानी, मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप, मसूरी जीरो प्वाइंट, कंपनी गार्डन आदि जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. अब प्रशासन ने मसूरी में सबसे ज्यादा जाम लगने वाले जगह गांधी चौक के बॉटलनेक को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.
प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद की टीम के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी गांधी चौक के बॉटलनेक के दोनों छोर पर स्थित दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के तहत नपाई की गई. साथ ही दुकानदारों के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया.