उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर में अतिक्रमण बना बड़ी समस्या, नगर निगम का बढ़ रहा राजस्व - नगर निगम

देहरादून शहर में अतिक्रमण साल दर साल बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले तीन सालों में अतिक्रमण बढ़ने के साथ ही नगर निगम के राजस्व पर भी साल दर साल इजाफा हो रहा है. लेकिन चालान होने के बावजूद अतिक्रमणकारी नहीं सुधर रहे हैं.

नगर निगम देहरादून

By

Published : May 27, 2019, 6:19 AM IST

Updated : May 27, 2019, 7:43 AM IST

देहरादून:शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कई अभियान चलाए जाने के बावजूद अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है. पिछले एक साल में नगर निगम ने अवैध दुकानों का चालान कर लाखों रुपये का राजस्व इकट्ठा किया है.

देहरादून शहर में अतिक्रमण साल दर साल बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले तीन सालों में अतिक्रमण बढ़ने के साथ ही नगर निगम के राजस्व पर भी साल दर साल इजाफा हो रहा है. लेकिन चालान होने के बावजूद अतिक्रमणकारी नहीं सुधर रहे हैं. नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध दुकानों का माल जब्त या चालान किया जाता है.

शहर में अतिक्रमण बना बड़ी समस्या

भूमिकर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले अप्रैल 2018 से मार्च 2019 में चलाए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान से 9 लाख 68 हजार रुपए वसूले हैं. उन्होंने बताया कि वसूला गया जुर्माना नगर निगम अपने विकास कार्यों में लगता है.

Last Updated : May 27, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details