उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, लोगों ने MDDA पर लगाए गंभीर आरोप - मसूरी में ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव

एडीएम बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में भट्टा क्यार कुली मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:48 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत भट्टा क्यार कुली मार्ग पर स्थित सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों का घेराव शुरू कर जमकर नारेबाजी की.

एडीएम बीर सिंह और एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन और एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एमडीडीए पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का गठन मसूरी और देहरादून के विकास के लिए किया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के कारण मसूरी और देहरादून का विनाश हो गया है. आज तक एमडीडीए के द्वारा एक भी योजना मसूरी के विकास के लिए नहीं बनाई गई है. वहीं, अधिकारी पहले भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए निर्माण करवा देते हैं और फिर उसी को अवैध बताकर तोड़ने की कार्रवाई करते हैं, जिससे लोगों का शोषण हो रहा है.

अवैध निर्माण पर चला 'पीला पंजा'.

ये भी पढ़ें:'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साथ ही कार्रवाई को रोकने की मांग कर वन टाइम सेटेलमेंट की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ये कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मैगीप्वाइंट और मसूरी में से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और दोबारा उसी स्थल पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान बना देंगे.

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि शासनादेश के बाद मसूरी-देहरादून रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर पूर्व में ही विभागों द्वारा सड़क किनारे निर्माणों को चिह्नित कर लोगों को नोटिस दे दिया गया. लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण में मसूरी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. तीसरे चरण में माल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details