ऋषिकेशः चन्द्रभागा नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक बार फिर प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जिसे लेकर नगर निगम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बता दें कि चंद्रभागा नदी पर बसी झुग्गी-झोपड़ी को अतिक्रमण मुक्तकर प्रशासन ने जहां सांस भी नहीं ली थी कि वहीं, दोबारा यहां झोपड़ियों का बसना शुरू हो गया है. जिसके बाद अब प्रशासन जड़ से नदी में बसा अतिक्रमण को खत्म करने की मूड में आ चुका है. जिसकी खिलाफ बड़ी कार्रवाई बुधवार से शुरू होने जा रही है.
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कसी कमर. ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पहली बार कर रहा नॉकआउट मैच की मेजबानी, इस वजह से मायूस हैं राज्य में क्रिकेट प्रेमी
वहीं, पिछले दिनों एनजीटी के आदेश पर चंद्रभागा नदी पर बस्सी झुग्गी-झोपड़ियों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए ध्वस्त कर दिया गया था. जिसके बाद बेघर हुए लोगों ने फिर नदी किनारे झोपड़ियां बनाना शुरू कर दी. जिन्हें हटाने को लेकर नगर निगम में पुलिस और प्रशासन की एक बैठक बुलाई गई थी.
इस बैठक में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर आयुक्त, पुलिस विभाग व अतिक्रमण से संबंधित विभाग के लोगों ने भाग लिया. जिसमें निर्णय लिया कि बुधवार से चंद्रभागा नदी पर अतिक्रमण स्पेशल टास्क फोर्स के साथ चलेगा. ताकि इस कार्रवाई के बाद नदी किनारे दोबारा से अतिक्रमण न हो सके.