देहरादून:प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने विधानसभा में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ ही सेवायोजन कार्यालय को आउटसोर्स एजेंसी बनाए जाने के विषय पर बात की गई.
सेवायोजन कार्यालय को आउटपुट एजेंसी बनाने की पैरवी, विभागीय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक - कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
उत्तराखंड में सेवायोजन कार्यालय को आउटसोर्स एजेंसी के रूप में स्थापित करने के प्रयास काफी लंबे समय से चल रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) ने बैठक की.
![सेवायोजन कार्यालय को आउटपुट एजेंसी बनाने की पैरवी, विभागीय मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक Cabinet Minister Saurabh Bahuguna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15341101-thumbnail-3x2-kj.jpg)
उत्तराखंड में सेवायोजन कार्यालय को आउटसोर्स एजेंसी के रूप में स्थापित करने के प्रयास काफी लंबे समय से चल रहे हैं. हालांकि, अब तक इस मामले पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. दरअसल, पूर्व सरकार में भी इस बात को लेकर विचार किया गया था कि सेवायोजन कार्यालय को भी आउट सोर्स एजेंसी के रूप में स्थापित किया जाए.
पढ़ें-चंपावत में फिर हुआ विवाद, बच्चों ने अनुसूचित जाति की भोजनमाता के हाथों से बना खाना खाने से किया इनकार
इसी मामले पर आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों से बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्स एजेंसी उत्तराखंड के रूप में विकसित किया जायेगा. सेवायोजन विभाग के पास 23 कार्यालय और लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत है. उन्होंने सेवायोजन, कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आउटसोर्स एजेंसी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की. प्रस्ताव बनाये जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा आउट सोर्स एजेंसी का प्रस्ताव तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा.