उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: देहरादून में 24 मई को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका - Regional Employment Officer Ajay Singh

सेवा योजन विभाग की ओर से देहरादून में 24 मई को रोजगार मेले (Employment fair in dehradun) का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इस मेले में 8,000 से लेकर ₹25,000 तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी.

employment fair
देहरादून में 24 मई को लगेगा रोजगार मेला

By

Published : May 12, 2022, 7:46 AM IST

देहरादून:बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. सेवा योजना विभाग की ओर से 24 मई को देहरादून में रोजगार मेले (Employment fair in dehradun) का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इस मेले में 8,000 से लेकर ₹25,000 तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, क्षेत्रीय सेवा योजना अधिकारी अजय सिंह (Regional Employment Officer Ajay Singh) ने बताया कि इस मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

रोजगार मेले के पंजीकरण के लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, सेवा योजना का पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो के साथ पहचान पत्र लाना जरूरी होगा. साथ ही रोजगार मेले में दसवीं से लेकर एससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीए और बीबीए सहित कई परीक्षाओं को पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें- हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का मामला, 29 जून को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई

अजय सिंह ने बताया की क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में 24 मई को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में करीब 25 कंपनियां हिस्सा लेंगी. जिसमें फार्मा सेक्टर की कंपनी, आईटीआई, स्विगी, जोमैटो, लाइफ इंसोरेंस सहित कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details