देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आईटीआई परिसर में मेघा रोजगार शिविर मेले का उद्घाटन किया. क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग ने 23 प्राइवेट कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया. वहीं, रोजगार मेले में 994 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 195 अभ्यर्थियों को मौके पर कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दिया गया और 86 अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा चयन करते हुए दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया.
बता दें कि सृजित पदों के बराबर आवेदक न आने के कारण दो-तीन बार रोजगार मेला स्थगित करना पड़ा है. मंगलवार को देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेला करीब पांच महीने बाद आयोजित किया गया. मेले में नौकरी पाने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. इस रोजगार मेले में 23 निजी कंपनियों के करीब 400 पदों पर नौकरी पाने के लिए 994 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.