देहरादूनःयुवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. यह रोजगार मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगाया गया. वहीं, रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. इतना ही नहीं 69 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर लेटर भी दिया गया.
दरअसल, देहरादून रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने शिरकत की. इसमें फार्मास्यूटिकल, मार्केटिंग, सेल्स, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग सेक्टर, होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां शामिल हुई. मेले में सेल्स एग्जीक्यूटिव, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, केमिस्ट, ऑपरेटर, ट्रेनी सेल्स कोऑर्डिनेटर, मेंटेनेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वैलनेस एडवाइजर ऑफिस स्टाफ आदि के पदों की योग्यता वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंःभीमताल का औद्योगिक क्षेत्र वीरान घाटी में तब्दील, विधायक राम सिंह कैड़ा ने उठाई ये मांग