देहरादून:वन विकास निगम के कर्मचारियों का आंदोलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कर्मचारियों ने वन मंत्री के आवास का घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में थाली और चम्मच लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
उत्तराखंड वन विकास निगम के कर्मचारियों ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. वन विकास निगम कार्मिक संयुक्त मंच के बैनर तले गुरुवार को कर्मचारी यमुना कॉलोनी में वन मंत्री के आवास की तरफ रवाना हुए, जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
वन विकास निगम के कर्मचारियों का आंदोलन. कर्मचारियों की मांग
कर्मचारियों की मांग है कि राज्य कर्मचारी निगम में नई भर्ती की जाए, निगम में हो रहे भ्रष्टाचार में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जाए, कर्मचारियों से हो रही रिकवरी के आदेश को वापस लेने और कर्मचारी हितों के निर्णयों को फौरन लेने समेत 16 सूत्रीय मांगें.
पढ़ें-गोबर से लकड़ी बनाकर मोहित दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कर्मचारियों की मानें तो यदि मांगे न मानी गई तो उनका आंदोलन और भी उग्र होगा. राज्य कर्मचारियों ने अपने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है और 25 अक्टूबर से कर्मियों ने कार्मिक अनशन पर बैठने की भी चेतावनी दी है.
दरअसल, कर्मचारी मुख्यत: विभाग की तरफ से की जा रही रिकवरी और वेतन कटौती से नाराज है. बता दें कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के आदेश हुए हैं. जिसके बाद उन्हें इसका लाभ भी दिया गया, लेकिन बाद में ऑडिट रिपोर्ट में इसे गलत माना गया और उसके बाद से ही सरकार इन कर्मियों से रिकवरी कर रही है.