देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन काम करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को प्रतिकार दिवस का लाभ दिया जाएगा. परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने रोडवेज के कर्मचारियों, ड्राईवर और कंडक्टर को इस दिन का प्रतिकार दिए जाने को लेकर आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार इस दिवस के अलावा कोई अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा और इस दिवस का लाभ उन्हें 30 दिन के भीतर लेना होगा.
इसके साथ ही परिवहन निगम में काम कर रहे संविदा, विशेष श्रेणी के ड्राईवर कंडक्टर के साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के परिचय पत्र की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है. बता दें कि संविदा विशेष श्रेणी के साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों के परिचय पत्र की अवधि 31 जनवरी को समाप्त हो गई है. लेकिन अभी नए परिचय पत्र तैयार ना होने के चलते परिवहन निगम ने पुराने परिचय पत्र की अवधि को 31 मार्च तक वैध कर दिया गया है.