उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून सत्र से पहले फिर गरमाया बर्खास्त कर्मचारियों का मुद्दा, जिला प्रशासन के फूले हाथपांव

uttarakhand assembly backdoor recruitment case उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त किए गए 228 कर्मचारियों का प्रदर्शन विधानसभा सत्र के नजदीक आते ही उग्र हो गया है. दरअसल मानसून सत्र को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:50 PM IST

मानसून सत्र से पहले फिर गरमाया बर्खास्त कर्मचारियों का मुद्दा

देहरादून: पिछले साल इसी महीने अगस्त में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटिया कमेटी की रिपोर्ट पर विधानसभा के 228 कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी थी. इसमें 2016 और उसके बाद हुए कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध भर्ती बताते हुए यह फैसला लिया गया था. ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त किए गए 228 कर्मचारी का प्रदर्शन विधानसभा सत्र के नजदीक आते ही उग्र हो गया है.

देहरादून में 228 बर्खास्त कर्मचारियों का प्रदर्शन

260 दिनों से धरने पर बैठे विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी:बर्खास्त कर्मचारियों का कहना है कि बिना उनका पक्ष जाने एक झटके में सभी कर्मचारियों की सेवाएं निरस्त कर दी गई थी, जो कि न्याय संगत नहीं है. इसी विषय को लेकर बर्खास्त कर्मचारी विधानसभा के बाहर पिछले 260 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोटिया कमेटी की रिपोर्ट ने 2001 से 2021 तक की सभी 396 नियुक्तियों को अवैध और अनियमित माना है. लेकिन 2016 के बाद हुई नियुक्तियों पर ही क्यों तलवार चली है. इसके अलावा कर्मचारियों ने कहा कि बर्खास्त होने के 1 साल बाद पहली बार विधानसभा का सत्र देहरादून में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें उन्हें उम्मीद है कि उनके पक्ष को लेकर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:160 दिनों से धरने पर बैठे विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी, कोर्ट से 'न्याय' की आस

5 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र:बता दें कि अब 5 सितंबर यानी मंगलवार से विधानसभा का मानसून सत्र देहरादून में होने जा रहा है. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को बर्खास्त कर्मचारियों के धरनास्थल पर जिला प्रशासन के अधिकारी आए और धरने को हटाने की बात करने लगे. जिस पर बर्खास्त कार्मिक भड़क गए. हालांकि काफी देर के बाद चली बहस के बाद प्रशासन और कर्मचारियों के बीच तय हुआ कि सत्र अवधि के दौरान धरनास्थल को डिफेंस कॉलोनी वाली सड़क पर शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प, जारी रखेंगे आंदोलन

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details