देहरादून:उत्तराखंड कैबिनेट की आज बैठक है. लिहाजा राज्य कर्मचारियों की नजर इस कैबिनेट बैठक पर बनी हुई है. माना जा रहा है कि इस कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा कर सकती है, न केवल कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विचार संभव है. बल्कि डीए और बोनस का तोहफा भी सरकार की तरफ से दिया जा सकता है.
बता दें कि, आज सचिवालय में शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. बैठक में इस बार एक मंत्री कम होगा. क्योंकि धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं. यशपाल आर्य के सभी विभाग इस समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास हैं.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य कर्मचारियों को रिझाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ बड़े प्रयास किए जा सकते हैं. प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों से जुड़े प्रस्तावों पर चिंतन के बाद उन पर मोहर लग सकती है. इसमें खासतौर पर गोल्डन कार्ड में चली आ रही खामियों को दूर किया जाएगा. साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है. उधर राज्य कर्मचारियों की नजर सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता और बोनस दिए जाने को लेकर भी रहेगी.