देहरादून: नगर निगम प्रशासन (Dehradun Municipal Corporation Administration) द्वारा कर्मचारियों को उत्पीड़न और दुर्व्यवहार करने के कारण विधि सहायक गौरव गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया. जिसके बाद आज सभी निगम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए कार्यालय में हड़ताल की. नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री ने कहा कि निगम के कर्मचारियों के साथ शोषण हो रहा है. उच्च अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए नए कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. वे देर रात तक उनसे काम करवाते हैं.
कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी के उत्पीड़न से कई कर्मचारी मानसिक तनाव में हैं. महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं रोका गया और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मेयर ने कर्मचारी संघ के सदस्यों के साथ बैठककर मांगों पर आश्वासन देकर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल खुलवाई. साथ ही मेयर ने बताया कर्मचारियों की जायज मांगे हैं, उन पर विचार किया जाएगा.
पढे़ं-PM मोदी के पहनने के बाद चर्चित हो गई उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी, चुनाव में भी रही धूम
बता दें कि गुरुवार को नगर निगम के विधि विभाग में तैनात कर्मचारी गौरव गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोप है कि कर्मचारी कई दिनों से बीमार था, लेकिन इसके बाद भी उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी. सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक उसस काम करवाया जा रहा था. महामंत्री ने आरोप लगाया कि इस संबंध में 3 दिन पहले कर्मचारी के परिजन नगर निगम भी आए थे. अधिकारी से उत्पीड़न ना करने की गुहार लगाई, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ. जिसके कारण वह मानसिक तनाव में आ गया और उसकी मौत हो गई.