देहरादून:उत्तराखंड में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार से दीपावली पर बोनस की डिमांड तेज कर दी है. प्रदेश में अब तक कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस दिए जाने के सवालों पर सरकार किनारा करती रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से बोनस पर गंभीरता दिखाने के बाद अब कर्मचारियों ने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर बोनस दिए जाने का मुद्दा उठाया है.
कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में राज्य पर वित्तीय दबाव और भी ज्यादा हुआ है. ऐसे हालातों में अब कर्मचारियों ने भी सरकार से दीपावली पर बोनस की डिमांड कर दी है. प्रदेश में करीब 650 करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन भत्तों में ही खर्च हो रहे हैं. उधर कर्मचारियों के दीपावली बोनस की मांग को सरकार मानती है तो डेढ़ सौ करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार राज्य पर पड़ेगा.