उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारी संगठनों ने की दीपावली बोनस की मांग, सीएम त्रिवेंद्र के सामने लगाई गुहार

कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में राज्य पर वित्तीय दबाव और भी ज्यादा हुआ है. ऐसे हालातों में अब कर्मचारियों ने भी सरकार से दीपावली पर बोनस की डिमांड कर दी है. प्रदेश में करीब 650 करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन भत्तों में ही खर्च हो रहे हैं.

diwali bonus
दीपावली बोनस

By

Published : Nov 6, 2020, 12:22 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार से दीपावली पर बोनस की डिमांड तेज कर दी है. प्रदेश में अब तक कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस दिए जाने के सवालों पर सरकार किनारा करती रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से बोनस पर गंभीरता दिखाने के बाद अब कर्मचारियों ने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर बोनस दिए जाने का मुद्दा उठाया है.

कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में राज्य पर वित्तीय दबाव और भी ज्यादा हुआ है. ऐसे हालातों में अब कर्मचारियों ने भी सरकार से दीपावली पर बोनस की डिमांड कर दी है. प्रदेश में करीब 650 करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन भत्तों में ही खर्च हो रहे हैं. उधर कर्मचारियों के दीपावली बोनस की मांग को सरकार मानती है तो डेढ़ सौ करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार राज्य पर पड़ेगा.

पढ़ें:रामनगर: कालूसिद्ध और खड़ंजा खनन गेट भी उपखनिज के लिए खोले गए

मौजूदा हालात जब कोविड-19 का प्रकोप है और वित्तीय हालात भी ठीक नहीं है ऐसे में सरकार का कर्मचारियों को दीपावली बोनस दिया जाना प्रदेश पर भारी पड़ सकता है. उधर राज्य निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने दावा किया है कि सीएम से मुलाकात पर उन्होंने कर्मियों को बोनस देने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रदेश कोरोनाकाल में भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है ऐसे में यूं तो आर्थिक जानकार बोनस दिए जाने को वित्तीय रूप से ठीक नहीं मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details